बजट सत्र: सदन में गूंजा 100 करोड़ घटिया किस्म की पाइप खरीद का मुद्दा (Video)

Thursday, Feb 07, 2019 - 03:38 PM (IST)

शिमला (योगराज): बजट सत्र के चौथे दिन सदन में 100 करोड़ घटिया किस्म की पाइप खरीद का मुद्दा गूंजा। जहां सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने पानी की पाइपों की खरीद से लेकर सदन में अपना वक्तव्य दिया। मंत्री ने 100 करोड़ पाइप खरीद मामले में कहा कि 18 जनवरी 2019 को पाइप खरीद की गुणवत्ता को लेकर शिकायत मिली है। इसके बाद इस दिशा में जांच के आदेश दिए गए हैं। इसमें किसी की भी गलती पाई गई उसको नहीं छोड़ा जाएगा। अगर जरूरत पड़ी तो किसी बाहर की एजेंसी से भी जांच करवाई जाएगी।

पाइप खरीद में गुणवत्ता में अगर किसी भी तरह की कमी या किसी तरह की क्वालिटी का मामला सामने आएगा तो दोषी के खिलाफ सरकार कड़ी कार्यवाही से नहीं हिचकेगी। महेंद्र सिंह ने बताया है कि फिलहाल जिस कंपनी से पाइप ली गई थी उसकी पेमेंट भी रोक दी गई है। वहीं नेता प्रतिपक्ष मुकेश ने सदन में मामले ने हस्तक्षेप करते हुए इस विषय को लेकर और खरीद में गुणवत्ता में कमी की जानकारी मांगी और कहा कि आखिर सरकार को इस खरीद की जानकारी हासिल करने में इतना बिलम्ब कैसे हुआ। ये बड़ा मामला है विपक्ष इसकी पूरी जानकारी चाहता है और अगर इसमें किसी प्रकार की गड़बड़ी हुई है तो इसमें दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

 

Ekta