हिमाचल को शिक्षा के लिए बजट मंजूर, MHRD ने दिए इतने करोड़

Tuesday, May 05, 2020 - 06:42 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) ने प्रदेश को शिक्षा के लिए 859 करोड़ का बजट मंजूर किया है। इसके अलावा एमएचआरडी ने प्रदेश में प्री-नर्सरी कक्षाओं को पढ़ाने के लिए स्कूलों में नए 3800 शिक्षकों को नियुक्त करने की भी परमिशन दी है। इन शिक्षकों को केंद्र सरकार ऑनेरियम देगी। इसके साथ ही एमएचआरडी  ने प्रदेश में 100 स्कूलों में प्री-नर्सरी कक्षा शुरू करने, 218 स्कूलों में आईसीटी लैब व 50 स्कूलों में वोकेशनल शिक्षा शुरू करने की भी स्वीकृति दी है। मंगलवार को एमएचआरडी  के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रैंसिंग के जरिए हुई प्रोजैक्ट अप्रूवल बोर्ड की बैठक में प्रदेश को उक्त स्वीकृति दी है।

समग्र शिक्षा ने रखा था 1100 करोड़ का प्रपोजल

इस वीडियो कॉन्फ्रैंस में एमएचआरडी से स्कूल शिक्षा की सचिव अनिता करवाल और संयुक्त सचिव मनीष गर्ग ने भाग लिया जबकि प्रदेश के विशेष सचिव शिक्षा हेम राज बैरवा व परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा आशीष कोहली व निदेशक प्रारंभिक शिक्षा रोहित जम्वाल ने भाग लिया। हालांकि इस दौरान समग्र शिक्षा ने 1100 करोड़ का प्रपोजल एमएचआरडी के समक्ष रखा था लेकिन इसमें से प्रदेश को 859 करोड़ का बजट स्वीकृत किया गया है। इसके साथ ही इस बार एमएचआरडी ने प्रदेश के पीजीटी के लिए निष्ठा कार्यक्रम के तहत ट्रेनिंग का प्रावधान भी किया है।

निष्ठा कार्यक्रम के तहत होती है जेबीटी और टीजीटी की ट्रेनिंग

एनसीईआरटी जेबीटी और टीजीटी शिक्षकों को निष्ठा कार्यक्रम के तहत ट्रेनिंग करवाता है, जिसमें पीजीटी को भी शामिल किया है। इसके अलावा एमएचआरडी ने यूथ इको क्लब के लिए प्राथमिक स्कूलों को 5 हजार, मिडिल स्कूलों को 15000 रुपए और उच्च एवं वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों को 25 हजार रुपए देने का भी फैसला लिया है। प्रदेश के सभी 35 बीआरसीसी कार्यालयों के मुरम्मत के लिए भी बजट का प्रावधान किया है। बता दें कि पूर्व में एमएचआरडी प्रदेश को लाइब्रेरी व स्पोर्ट्स के भी अतिरिक्त बजट देता है।

प्री-नर्सरी कक्षा के लिए होगी शिक्षकों की नियुक्ति

शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बताया कि प्रदेश को शिक्षा के लिए इस बार मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से 859 करोड़ का बजट मंजूर किया गया है। इसके साथ ही मंत्रालय ने प्रदेश में प्री-नर्सरी कक्षा के लिए शिक्षकों को ऑनेरियम देने की मंजूरी दी है। ऐसे में सरकार अब जल्द ही प्रदेश में प्री-नर्सरी कक्षा को पढ़ाने के लिए शिक्षकों की नियुक्ति करेगी। शिक्षा मंत्री ने कहा है कि 10वीं कक्षा का रिजल्ट जल्द निकाला जाएगा। उन्होंने बताया कि सरकार ने कर्मचारियों का 30 प्रतिशत रोस्टर जारी कर दिया है। अब शिक्षकों से 10वीं कक्षा की उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन कार्य करवाया जाएगा। इसके अलावा 17 मई के बाद होंगे 12वीं के  शेष विषयों की परीक्षाएं भी करवाई जाएंगी। वोकेशनल विषय में छात्रों को असैसमैंट के आधार पर अंक दिए जाएंगे जबकि भूगोल विषय सहित शेष परीक्षाएं करवाई जाएंगी।

Vijay