HPU : यूआईटी ने बीटैक कोर्सिज की प्रवेश परीक्षा का परिणाम किया घोषित
punjabkesari.in Wednesday, Jun 28, 2023 - 06:59 PM (IST)

मैरिट-कम-काऊंसलिंग शैड्यूल 3 जुलाई को होगा जारी
शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) के यूनिवर्सिटी इंस्टीच्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी (यूआईटी) में चल रहे कोर्सिज में दाखिले के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। यह प्रवेश परीक्षा बीते 11 जून को आयोजित हुई थी। प्रदेश में बने 5 केंद्रों पर आयोजित हुई इस प्रवेश परीक्षा में 1395 उम्मीदवार बैठे थे। यूआईटी में चल रहे बीटैक (सूचना प्रौद्योगिकी, कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, इलैक्ट्रीकल इंजीनियरिंग और इलैक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग) कोर्सिज में दाखिले के लिए यह प्रवेश परीक्षा आयोजित हुई थी।
इस प्रवेश परीक्षा में बैठने के लिए हालांकि 1761 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था लेकिन प्रवेश परीक्षा में 366 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे। यूआईटी के निदेशक प्रो. अमरजीत सिंह ने बताया कि यूआईटी में चल रहे विभिन्न कोर्सिज में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। उन्होंने बताया कि मैरिट-कम-काऊंसलिंग शैड्यूल 3 जुलाई को जारी किया जाएगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here