खड्ड में डूबने से 24 वर्षीय बीटेक इंजीनियर की मौत, 3 दिन से था लापता

Sunday, Apr 28, 2019 - 11:40 AM (IST)

मंडी(नीरज) : उपमंडल की रखोटा पंचायत के लोग खेतों की ओर जा रहे थे कि उन्होंने गहरी झील खुराहल आल के किनारे एक युवक को बेहोश पड़े देखा और शोर मचाया। इतना ही नहीं उन्होंने आसपास के लोगों को घटनास्थल पर इकट्ठा किया। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस आई तो लोगों ने युवक को पानी से बाहर निकाला और देखा की उसकी तो मौत हो गई है। जिसकी पहचान विकास कुमार (24) पुत्र ओमचंद शास्त्री के रूप में हुई है। विकास घर से 2-3 दिन से गायब था। विकास अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने से पहले ही छोड़ कर घर आ गया था तथा मानसिक रूप से तनाव में था।

जानकारी के अनुसार दिन के करीब 3 बजे गांव के लोग अपने खेतों में गेहूं की फसल काटने के लिए जा रहे थे कि गांव के पेंदे में रखोटा खड्ड के किनारे स्थित मंदिर के पास से गुजर रहे थे तो उन्होंने मंदिर के साथ लगती झील के किनारे पानी में एक युवक को पड़े देखा। परिजनों के अनुसार वह इससे पहले भी कई बार घर से लापता रहा था और फिर स्वयं ही घर आ जाता था। विकास दो बहनों का इकलौता भाई था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी तथा शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। डीएसपी चंद्रपाल सिंह ने शव मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

kirti