शिमला सीट से BSP उम्मीदवार ने भरा नामांकन, भाजपा-कांग्रेस को सुनाई खरी खोटी

Friday, Apr 26, 2019 - 04:06 PM (IST)

शिमला (योगराज): शिमला संसदीय क्षेत्र से बीएसपी प्रत्याशी विक्रम सिंह ने शिमला में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। विक्रम सिंह ने शेरे पंजाब से लोअर बाजार होते हुए उपायुक्त कार्यालय तक सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ रैली निकालकर शक्तिप्रदर्शन भी किया। विक्रम ने कहा कि अगर वे सांसद चुनकर संसद पहुंचते हैं तो वे भारत के संविधान को पूर्व तौर पर लागू करवाने के लिए काम करेंगे। 

उन्होंने भाजपा और कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पिछले कई दशकों से शिमला लोकसभा क्षेत्र में दोनों दलों के सांसद रहे हैं लेकिन क्षेत्र के विकास के लिए कोई ठोस योजना नहीं बना सके हैं। प्रदेश के बागवानों और हाटी समुदाय के लोगों को जनजातीय दर्जा दिला पाने में दोनों ही दलों के सांसद विफल रहे हैं। सिरमौर के जिन्दान और कुल्लू में दलित युवक की पिटाई के मामले का जिक्र करते हुए विक्रम ने कहा कि प्रदेश में लगातार दलितों के साथ अत्याचार हो रहा है लेकिन सरकार इसे रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठा रहा है।

Ekta