'अफवाहों से रहें दूर, नहीं होगा बीएसएनएल बंद'

Friday, Oct 11, 2019 - 04:30 PM (IST)

शिमला(अम्बादत): बीएसएनएल के बारे में कुछ असामाजिक तत्वों एवं सोशल साइट द्वारा ये आफ वाह फैलाई जा रही है कि बीएसएनएल बंद हो रहा है, जो कि निराधार एवं असत्य है। महा प्रबंधक दूर संचार जिला शिमला एमसी सिंह ने कहा कि बीएसएनएल का पुर्नउत्थान प्लान लगभग तैयार हो चुका है एवं केंद्र सरकार के विचाराधीन अंतिम चरण पर है। उन्होंने कहा कि पूर्णतया स्वदेशी कम्पनी ने कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद सितम्बर माह में 14 लाख नए मोबाईल उपभोक्ता जोड़े हैं।

सिंह ने कहा कि हमने कभी भी नुकसान की परवाह न की एवं दुर्गम से दुर्गम स्थान में जन-जन तक मोबाईल सिग्नल पहुंचाया है। बीएसएनएल के मोबाईल क्षेत्र में आने के बाद ही इनकमिंग कॉल एवं रोमिंग को नि:शुल्क किया गया है। उन्होंने कहा कि आज केवल बीएसएनएल ही एक मात्र ऑपरेटर है जिसने न तो कोई न्यूनतम मासिक रिचार्ज की शर्त रखी है और न ही अन्य नेटवर्क कॉल के लिए अतिरिक्त शुल्क की मांग की है। बीएसएनएल ने हमेशा पूर्ण पारदर्शिता के साथ सामाजिक एवं जनहित में अपनी सेवाएं दी है और आगे भी हमेशा देता रहेगा।

kirti