BSL नहर किनारे युवकों को स्टंट करना पड़ा महंगा, चपेट में आई युवती (PICS)

Sunday, Feb 10, 2019 - 05:54 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): मंडी जिला के सुंदरनगर में बीएसएल नहर किनारे युवकों को स्टंट करना महंगा पड़ गया। बताया जा रहा है कि युवकों के इस स्टंट के दौरान टाटा बोल्ट कार (एचपी-33डी-7764) नहर के किनारे पलट गई। जिससे सड़क किनारे चल रही युवती (18) चपेट में आ गई और बुरी तरह से घायल हो गई। जिसे उपचार के लिए नागरिक चिक्तिसालय सुंदरनगर ले जाया गया है।


हादसे के दौरान कार में 4 युवक थे। स्टंट करते हुए कार चालक गाड़ी पर अपना कंट्रोल खो बैठा और जिससे यह हादसा हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार में सवार युवक दुर्घटना से पहले भी हादसे वाली जगह पर बार-बार चक्कर काट कर स्टंट कर रहे थे।


स्थानीय लोगों ने कहा कि बीएसएल झील व जलाशय क्षेत्र में युवाओं द्वारा प्रतिदिन उतपात मचाया होता है, लेकिन इस पर अंकुश लगाने में सुंदरनगर पुलिस व बीबीएमबी सुरक्षा गार्द पूर्ण रूप से विफल रही है।


पुलिस ने मौका पर पहुंच कर दुर्घटनाग्रस्त कार को कब्जे में ले लिया है। मामले में पुलिस ने कार चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Ekta