BSL नहर में तैरती मिली लाश, जानिए कैसे हुआ मामले का खुलासा

Sunday, Nov 03, 2019 - 03:08 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी) : हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में स्थित बीएसएल जलाशय बिना फेंसिंग के कारण आत्महत्या करने को लेकर मशहूर हो गई है ताजा घटनाक्रम में मंडी जिला के सुंदरनगर की बीएसएल जलाशय में रविवार सुबह एक शव बरामद हुआ है। मामले की सूचना मिलते ही सुंदरनगर पुलिस ने मौके पर शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल सुंदरनगर में पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार रविवार सुबह स्थानीय लोग जब जलाशय के किनारे सैर सपाटा कर रहे थे तो उसी दौरान लोगों ने एक शव को नहर में तैरते हुए देखा।

जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस थाना सुंदरनगर को दी। वहीं पुलिस थाना की टीम ने बीबीएमबी कर्मचारियों की मदद से शव को बीएसएल जलाशय से बाहर निकाला। मृतक की पहचान नवीन कुमार(46 वर्ष) पुत्र प्रेम लाल गांव हरदासपुरा तहसील सदर,जिला चंबा के रूप में हुई है। मृतक नवीन कुमार भारतीय जीवन बीमा की मंडी ब्रांच में बतौर एएओ के पद पर तैनात था। मृतक पिछले कुछ समय से डिप्रैशन में चल रहा था और शनिवार शाम से लापता चल रहा था। वहीं परिजनों द्वारा मृतक के बारे में सुंदरनगर आकर भी पूछताछ की गई थी। लेकिन नवीन का कुछ पता नहीं चल रहा था। इस मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने कहा कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है।

kirti