BSL नहर में कूदा 20 वर्षीय युवक, गोताखोर आज शुरू करेंगे सर्च ऑपरेशन (Video)

punjabkesari.in Friday, Jun 28, 2019 - 02:22 PM (IST)

मंडी(नितेश सैनी ) : हिमाचल प्रदेश में सुंदरनगर की नहरों में हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे है। बता दें कि वीरवर देर रात एक युवक (20) कंट्रोल गेट के पास आया और अपना सामान का बैग व जूते कच्ची सड़क पर छोड़कर बीएसएल नहर में कूद गया। प्रत्यदर्शियों के अनुसार नहर में कूदने के उपरांत युवक अपने आप को बचाने को लेकर छटपटाता रहा, लेकिन अंधेरा व बहाव तेज होने के कारण मौके पर मौजूद लोग उसे बचाने की हिम्मत नहीं जुटा पाए। इस हादसे के कारण मौके पर लोगों का जमघट लग गया। वहीं घटना की सुचना मिलते ही सुंदरनगर पुलिस थाना की टीम हेड कांस्टेबल ललित कुमार की अगवाई में मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।
PunjabKesari

मौके पर पुलिस को युवक का एक बैग व जूते मिले हैं। इसके अलावा बैग में तौलिया, निजी वस्त्र, पर्स,आधार कार्ड, ड्राइविंग लाईसेंस, पेन कार्ड व एटीएम कार्ड प्राप्त हुआ है। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के आधार बैग में मिले दस्तावेजों के अनुसार युवक की शिनाख्त मोहित कुमार पुत्र राज कुमार, निवासी एसएल-2/226,डाकघर सलापड़ कालौनी, तहसील सुंदरनगर, जिला मंडी के रूप में हुई है। पुलिस ने मामले में बैग व जूते कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं मामले की जानकारी देते हुए पुलिस थाना सुंदरनगर के प्रभारी गुरुबचन सिंह ने बताया कि युवक सुंदरनगर का रहने वाला है और जल्द ही गोताखोरों की मदद से लापता की तलाश की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News