BSC नर्सिंग के लिए इस दिन होगी प्रवेश परीक्षा, शेड्यूल जारी

Thursday, Jul 18, 2019 - 11:43 AM (IST)

शिमला (अभिषेक): बी.एससी. नॄसग (4 वर्षीय डिग्री कोर्स) और पोस्ट बेसिक नर्सिंग (2 वर्षीय डिग्री कोर्स) में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा 18 अगस्त को आयोजित की जाएगी। इन प्रवेश परीक्षाओं के माध्यम से सरकारी व निजी बी.एससी. नर्सिंग कॉलेजों में मैरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। प्रदेश विश्वविद्यालय ने बी.एससी. नर्सिंग और पोस्ट बेसिक नर्सिंग कोर्स में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया वीरवार से शुरू होगी। ऑनलाइन आवेदन व फीस जमा करवाने की अंतिम तिथि 8 अगस्त तय की गई है। 

बी.एससी. नर्सिंग के लिए जनरल/ओ.बी.सी. व इनके सब-वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 1600 रुपए फीस तय की गई है, जबकि एस.सी./एस.टी. व इनके सब वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 800 रुपए और अंत्योदय /आई. आर. डी. पी. /ई.डब्ल्यू.एस. वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन आवेदन की फीस 800 रुपए होगी। पोस्ट बेसिक नर्सिंग में प्रवेश के लिए जनरल/ओ.बी.सी. व इनके सब-वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 2000 रुपए फीस, जबकि एस.सी./एस.टी. व इनके सब वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 1000 रुपए फीस होगी। अंत्योदय/ आई.आर.डी.पी./ई.डब्ल्यू.एस. वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कोई फीस नहीं लगेगी।
 

Ekta