हिमाचल में आज से होगा बीएस चार गाड़ियों का पंजीकरण

Tuesday, Apr 28, 2020 - 11:49 AM (IST)

शिमला : हिमाचल सरकार ने बीएस चार गाड़ियां खरीद चुके लोगों के लिए बड़ी राहत दी है। अब ये लोग 28 से 30 अप्रैल तक अपनी गाड़ियों का पंजीकरण करा सकेंगे। सरकार ने तीन दिन के लिए आरटीओ और एसडीएम कार्यालय को खोलने के निर्देश दिए हैं। कार्यालय में दस फीसदी स्टाफ उपलब्ध रहेगा। हिमाचल में लॉकडाउन खत्म होने के बाद कंपनियां 10 फीसदी बीएस चार गाड़ियां बेच सकेंगे। इसके लिए कंपनियों को 10 दिन का समय दिया जाएगा। हिमाचल में लॉकडाउन के चलते गाड़ियों की रजिस्ट्रेशन बंद हो गई थी। जिन लोगों ने बीएस चार की गाड़ियां खरीदी थीं। इनकी रजिस्ट्रेशन न होने से गाड़ियां सड़क पर खड़ी हो गई थीं। अब सरकार ने इनकी रजिस्ट्रेशन कराने की अनुमति दी है। परिवहन विभाग की माने तो हिमाचल में हजारों बी एस चार की गाड़ियों की खरीदी हुई हैं। परिवहन विभाग के निदेशक कैप्टन जेएम पठानिया ने बताया कि बीएस 4 गाड़ियों की रजिस्ट्रेशन 28 अप्रैल से होगी। कर्मचारियों को रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कार्यालय बुलाया है। 
 

Edited By

prashant sharma