HRTC कर्मियों की अदायगी में हावी हो रहा भाई-भतीजावाद: संजय चौहान

Sunday, Dec 02, 2018 - 10:43 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम से सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पैंशन तथा अन्य भत्तों की अदायगी को लेकर भाई-भतीजावाद की नीति अपनाई जा रही है। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता संजय सिंह चौहान ने यह आरोप लगाया है। उन्होंने यहां जारी बयान में कहा है कि निगम के कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के कई वर्षों बाद भी पैंशन तथा अन्य कई भत्तों के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने पर भी पैसों की अदायगी नहीं की जा रही है, ऐसे में कई कर्मचारियों को मजबूरन न्यायालयों का दरवाजा खटखटाना पड़ रहा है। 

चौहान के अनुसार वित्तीय लाभों की अदायगी न होने से कर्मचारियों को बैंकों से लोन लेकर अपने बच्चों को पढ़ाना तथा बीमारियों का इलाज करना पढ़ रहा है। चौहान ने आरोप लगाया है कि भाई-भतीजावाद के चलते वरिष्ठता को दरकिनार कर कई कर्मचारियों के भुगतान रातों-रात हो रहे हैं जबकि कुछ को कई साल से लटकाया जा रहा है। उन्होंने अंदेशा जताया है कि अधिकारियों तथा सरकार की मिली भगत से ही ऐसा हो रहा है। 

Ekta