सनसनीखेज : भाभी को मार कर जंगल में फैंक आया देवर, फिर मचा दिया शोर

punjabkesari.in Sunday, Apr 09, 2017 - 08:48 PM (IST)

ऊना: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला के अंतर्गत टाहलीवाल में शनिवार को एक सनसनीखेेज हत्या का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार यहां एक देवर व भाभी में घरेलू विवाद के चलते झगड़ा हो गया। यह झगड़ा इतना बढ़ गया कि इस दौरान भाभी की मौत हो गई। देवर ने भाभी की मौत के बाद शव को घर में ही छिपा दिया तथा रात को साथ लगते जंगली क्षेत्र में फैंक दिया। रविवार सुबह देवर ने मोहल्ले में शोर मचा दिया कि भाभी किसी समारोह में गई थी और वहां से नहीं लौटी है। मृतक महिला का पति भी विदेश में नौकरी करता है। 

पुलिस की पूछताछ में उगला सच
ससुर द्वारा बहू के गायब होने की शिकायत पुलिस को की गई। पुलिस ने आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ करने के बाद जब सख्ती से महिला के देवर से पूछताछ की तो उसने सब कुछ सच उगल दिया। सूत्रों के अनुसार देर शाम पुलिस द्वारा जंगल में शव की तलाश की जा रही है तथा अभी तक शव बरामद नहीं हुआ था। डी.एस.पी. हरोली अजय राणा ने मामले की पुष्टि की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News