नालागढ़ के जोघों में भाई-बहन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पपीते के पत्तों का पिया था काढ़ा

punjabkesari.in Saturday, Apr 10, 2021 - 10:28 PM (IST)

बीबीएन (ब्यूरो): थाना नालागढ़ के तहत जोघों में सगे भाई-बहन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई जबकि एक बहन का पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन पुलिस की जांच में सामने आया है कि पपीते के पत्तों का काढ़ा पिया था लेकिन मौत के सही कारण तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पता चलेंगे। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कृष्णपाल निवासी बदायूं उत्तर प्रदेश के परिवार के सदस्य जोघों में किराए के कमरे में रहते हैं।

यहां उन्होंने पपीते के पत्तों आदि का काढ़ा बनाकर पी लिया, जिससे कृष्णपाल की बेटी शिवानी (10), खुशबू (14) साल व सचिन (17) की अचानक तबीयत खराब हो गई और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां पर शिवानी की मौत हो गई जबकि खुशबू व सचिन को पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया था, जहां पर इलाज के दौरान सचिन की भी मौत हो गई और खूशबू का इलाज चल रहा है। डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस हर पहलु से जांच कर रही है तथा मौत के सही कारण तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पता चलेंगे। उन्होंने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News