क्या इसे कहते हैं विकास, मुख्यमंत्री के गृह जिला में 15 वर्षों से लटका है पुल का काम

Saturday, Feb 20, 2021 - 04:27 PM (IST)

मंडी (ब्यूरो): तत्तापानी-स्लापड़ रोड पर बनने वाला यह नेरी खड्ड पुल है, जिसका निर्माण कार्य लगभग 2009-10 में शुरू हुआ था जो 2014 में पूरा होना था लेकिन यह कार्य आज तक पूरा नहीं  हो पाया है। इस पुल के बनने से बहुत सी पंचायतें लाभान्वित होंगी, जिसमें प्रमुख रूप से धवाल-बटवाड़ा, धनयारा-हाड़ा, बोही-सोझा व तत्तापानी इत्यादि पंचायतें शामिल हैं।

सुंदरनगर के विधायक राकेश जमवाल ने विधानसभा में इस मुद्दे को उठाया था। इस पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा था कि वह खुद इस पुल की मॉनीटरिंग करेंगे, जिसके बाद कुछ समय के लिए काम शुरू भी हो गया था लेकिन अब यह काम लगभग 15-20 दिनों से बंद पड़ा है।

मुख्यमंत्री हैल्पलाइन 1100  पर भी कई बार इस मुद्दे को उठाया गया लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिलता गया। लोगों को कहना है कि मुख्यमंत्री का गृह जिला होते हुए भी नेरी खड्ड पुल का काम लगभग 15 वर्षों से लटका पड़ा है ऐसा लगता है कि विभाग यहां ठकेदार  के आगे नतमस्तक है।

Content Writer

Vijay