शादी के 3 दिन बाद दुल्हन निकली कोरोना पॉजिटिव

punjabkesari.in Thursday, Jul 30, 2020 - 09:18 PM (IST)

चम्बा (ब्यूरो): चम्बा जिला में एक नवविवाहिता कोरोना की चपेट में आई है। शादी के 3 दिन बाद 28 वर्षीय दुल्हन कोरोना संक्रमित हुई है। यहां इस महिला के संपर्क में शादी के दौरान काफी लोग आए होंगे, ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के लिए कमर कस ली है। नवविवाहिता की 27 जुलाई को शादी हुई थी और यह शादी से पहले उत्तराखंड से आई थी। नवविवाहिता का मायका भरमौर क्षेत्र के लहाल गांव में है। नवविवाहिता के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसके मायके में भी हड़कंप मच गया है।

उधर, एसडीएम भरमौर मनीष सोनी के अनुसार युवती के सम्पर्क में आए सभी लोगों की सूची बनाने के आदेश स्वास्थ्य एवं पुलिस विभाग को दिए गए हैं। बीएमओ तहसीलदार व एसएचओ भरमौर की अगुवाई में गठित टीम संपर्क सूची तैयार कर रही है। एसडीएम ने संक्रमित युवती के संपर्क में आए लोगों से एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम से संपर्क कर जानकारी जुटाने की अपील की है। बता दें कि लाहल गांव पहले ही राजस्थान से आए व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद कंटेनमैंट जोन घोषित किया जा चुका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News