रिश्वत के आरोपी की हुई तबीयत खराब, इमरजेंसी वार्ड में विजीलेंस ने करवाया दाखिल

punjabkesari.in Tuesday, Nov 06, 2018 - 05:22 PM (IST)

ऊना : रिश्वत लेने के आरोप में विजिलेंस द्वारा पकड़े गए सी.एम.ओ. कार्यालय के सीनियर असिस्टेंड की अचानक तबीयत खराब होने के बाद उसको मंगलवार को क्षेत्रीय अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में दाखिल करवाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसका ट्रीटमेंट शुरू किया। पुलिस की टीम आरोपी को लेकर अस्पताल पहुंची थी। गौरतलब है कि आरोपी को विजिलेंस की टीम ने क्षेत्रीय अस्पताल की पार्किंग से उस समय पकड़ा था जब वह रिश्वत के 50 हजार रुपए ले रहा था। आरोप था कि आरोपी द्वारा क्लीनिक रिन्यूवल सर्टिफिकेट के लिए 60 हजार रुपए की मांग की गई थी और बाद में मामला 50 हजार रुपए में तय हुआ था। आरोपी को आज अदालत में पेश किया जाना था। लेकिन उससे पहले ही उसकी तबीयत खराब हो गई और उसको विजीलेंस की टीम सीधे अस्पताल लेकर पहुंच गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Related News