ब्रेकिंग: 28 अगस्त तक बंद रहेंगे प्रदेश के स्कूल

Friday, Aug 20, 2021 - 12:01 PM (IST)

शिमला: हिमाचल प्रदेश के कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश के सभी स्कूलों को 28 अगस्त बंद किए जाने का फैसला किया है। हालांकि पूर्व में ही प्रदेश सरकार ने 22 अगस्त तक स्कूल बंद रखने का फैसला लिया था, जिसके चलते स्कूल बंद ही चल रहे थे। हालांकि इस दौरान स्कूल स्टाफ उपस्थित रहेगा। आगामी 24 अगस्त को प्रदेश कैबिनेट की बैठक भी होने वाली है, जिसमें कोरोना को लेकर कुछ पाबंदियां लगाने की संभावना है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष व मुख्य सचिव राम सुभग सिंह ने इस संबंध में आज अधिसूचना जारी की है। इसके तहत राज्य में आवासीय विद्यालयों को छोड़कर सभी स्कूल 28 अगस्त तक बंद रहेंगे। इस दौरान टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ का स्कूल आना अनिवार्य रहेगा। आवासीय विद्यालयों को शिक्षा विभाग की तरफ से जारी एसओपी की अनुपालना करनी होगी।  

Content Writer

prashant sharma