Breaking : हिमाचल में 4 अप्रैल तक स्कूल और काॅलेज रहेंगे बंद

punjabkesari.in Friday, Mar 26, 2021 - 01:59 PM (IST)

शिमला : हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए एक बड़ी खबर सामने आई है। कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच प्रदेश सरकार ने स्कूल और काॅलेज को 4 अप्रैल तक बंद रखने का फैसला लिया है। पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ऐसे में सरकार ने यह फैसला लिया है। हालांकि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पूर्व में ही कोरोना को रोकने के लिए सख्ती करने की बात कर चुके हैं। उन्होंने लाॅकडाउन को लेकर भी संभावना जताई थी। स्कूलों और कॉलेजों में शिक्षक और अन्य स्टाफ आएगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को आपदा प्रबंधन के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में यह फैसला लिया। 10 वीं और 12वीं के छात्र स्कूल आते रहेंगे। जिन स्कूलों और कॉलेजों में परीक्षाएं चल रही हैं उनमें भी छात्र और स्टाफ आएगा। बोर्डिंग स्कूलों में होस्टल सुविधा जारी रहेगी। होली को लेकर कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपील करते हुए कहा कि लोग घरों में ही अपने परिवार के साथ होली मनाएं। होली के सार्वजनिक कार्यक्रम भी नहीं होंगे।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News