Breaking : संजय कुंडू बने हिमाचल प्रदेश के नए डीजीपी, मरडी का कार्यकाल कल होगा पूरा

punjabkesari.in Saturday, May 30, 2020 - 02:50 PM (IST)

शिमला : हिमाचल प्रदेश के नए डीजीपी संजय कुंडू होंगे। शनिवार को इस संबंध में घोषणा की गई है। वर्तमान डीजीपी एसआर मरड़ी के सेवानिवृत्त होने के बाद वह डीजीपी पद का कार्यभार संभालेंगे। डीजीपी एसआर मरड़ी इसी माह 31 मई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। संजय कुंडू सीएम जयराम ठाकुर के करीबी अधिकारियो में गिने जाते हैं। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद आईपीएस संजय कुंडू को प्रिंसिपल सेक्रेटरी टू सीएम लगाया था।
PunjabKesari
बता दें कि हिमाचल में डीजीपी पद के लिए तीन आईपीएस के पैनल पर यूपीएससी (संघ लोक सेवा आयोग) ने सहमति जताई। आयोग ने पैनल में शामिल तीन अधिकारियों में से किसी को भी अयोग्य नहीं ठहराया है। इस पैनल में डीजी जेल एवं 1984 बैच के आईपीएस सोमेश गोयल, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर सेवाएं दे रहे 1989 बैच के आईपीएस एसआर ओझा और 1989 बैच के ही संजय कुंडू शामिल थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prashant sharma

Related News