Breaking News : सीएम ने पंजाब केसरी से कहा- हिमाचल में नहीं बढ़ी है लॉकडाउन की अवधि

Monday, May 25, 2020 - 07:03 PM (IST)

शिमला : हिमाचल प्रदेश में फिलहाल किसी भी प्रकार से लॉकडाउन अथवा कर्फ्यू की अवधि नहीं बढ़ाई गई है। पूरे प्रदेश में 31 मई तक ही लॉकडाउन जारी रहेगा। इसके बाद लॉकडाउन बढ़ेगा अथवा नहीं यह 31 मई को केंद्र सरकार द्वारा जारी नई गाईडलाइन के अनुसार तय किया जाएगा। यह बात सोमवार शाम को प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पंजाब केसरी से विशेष बातचीत के दौरान कहीं। उन्होंने बताया कि कोई भी कर्फ्यू 30 जून तक नहीं बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा कि नोटिफिकेशन का जो भ्रम फैल रहा है उसका कारण यह है कि कर्फ्यू जो लगाया जाता है वह जिलाधीश के माध्यम से लगाया जाता है। परंतु जिलाधीश को किसी भी परिस्थिति में दो माह का कर्फ्यू लगाने की शक्तियां प्राप्त है, ऐसे में 24 मार्च से 24 मई तक कर्फ्यू रहा है। ऐसे में अगले 7 दिनों के लिए अलग से नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। इससे यह भ्रम नहीं होना चाहिए कि लॉकडाउन अथवा कर्फ्यू की अवधि बढ़ा दी गई है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि 31 मई के बाद केंद्र सरकार द्वारा जारी होने वाली नई गाइडलाइन केअनुसार ही आगे की स्थिति तय की जाएगी। फिलहाल लॉकडाउन 4 जो कि 31 मई तक है वहीं जारी रहेगा। 
 

Edited By

prashant sharma