Breaking News : हिमाचल में कोरोना से पांचवी मौत, मंडी में भर्ती महिला ने दम तोड़ा

punjabkesari.in Monday, May 25, 2020 - 05:40 PM (IST)

मंडी : सोमवार को दिन हिमाचल के लिए बुरा साबित हुआ है। एक ओर जहां 16 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए है, वहीं सोमवार को दो मरीजों की मौत भी हो गई है। सोमवार सुबह जहां हमीरपुर निवासी एक महिला की शिमला में मौत हुई थी। वहीं नेरचौक मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन रत्ती निवासी बुजुर्ग महिला अशोका रानी की सोमवार को मौत हो गई है। 20 मई को यह महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। महिला किडनी की बीमारी के चलते पहले से उपचाराधीन थी। आज दोपहर करीब 1 बजे महिला को वेंटिलेटर पर रखा गया था। जिला में कोरोना से यह दूसरी मौत हुई है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण से पहली मौत 23 मार्च को हुई थी। अमेरिका से लौटे तिब्बती मूल के 69 वर्षीय व्यक्ति ने कांगड़ा के टांडा अस्पताल में दम तोड़ा था। इसके बाद गत 5 मई को शिमला के आईजीएमसी में सरकाघाट के 21 वर्षीय किडनी पीड़ित युवक की भी आईजीएमसी में कोरोना से मौत हुई। 15 मई को हमीरपुर जिले के 52 वर्षीय व्यक्ति की नेर चौक मंडी ले जाते हुए मौत हुई थी। मेडिकल कालेज के एमएस डा. देवेंद्र शर्मा ने महिला की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के नियमों के तहत अंतिम संस्कार करवाया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prashant sharma

Related News