Breaking News : नाहन के गोविंदगढ़ मोहल्ले में एक साथ 10 नए कोरोना के मामले

punjabkesari.in Tuesday, Jul 21, 2020 - 11:48 AM (IST)

नाहन : हिमालच प्रदेश का नाहन शहर इस समय सबसे बड़ी चिंता का विषय बना हुआ है। यहां से बड़ी संख्या में मामले सामने आ रहे हैं। मंगलवार सुबह एक बार फिर शहर के गोंवदगढ़ मोहल्ले से एक साथ 10 नए कोरोना के मामले सामने आए है। सोमवार  को 51 सैंपल की रिपोर्ट पेंडिंग थी। जिनमें से 41 की रिपोर्ट आज नेगेटिव तथा 10 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जानकारी के मुताबिक 10 नए मामलों में 11 से 34 साल के चार पुरुष हैं जबकि 8 से 58 साल के बीच महिलाएं हैं। उपायुक्त डॉ आरके परुथी ने पुष्टि करते हुए कहा कि संक्रमित पाए गए लोगों को त्रिलोकपुर शिफ्ट किया जा रहा है। बता दें कि इन मामलों के साथ अब मोहल्ला गोविंदगढ़ में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 68 हो गई है, जबकि सिरमौर में एक्टिव मामला का ग्राफ 80 पर पहुंच गया है। प्रशासन द्वारा पिछले 4 दिन से बड़े स्तर पर सैंपलिंग की जा रही है जिसकी चरणबद्ध तरीके से रिपोर्ट्स आ रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prashant sharma

Related News