Breaking : प्रदेश में कोरोना को लेकर नई बंदिशें लागू, 5 दिन का हुआ सप्ताह

Sunday, Jan 09, 2022 - 03:33 PM (IST)

शिमला : शिमला : हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए प्रदेश सरकार ने नई बंदिशें लागू की है। सरकार ने कोरोना के नए नियमों के तहत पांच दिन का सप्ताह कर दिया है। शनिवार और रविवार को अवकाश रहेगा। पांच दिन के कार्य दिवस में भी कार्यालयों में 50 प्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थिति रहेगी। इसके साथ ही इंडोर एक्टिविटी में 100 से अधिक लोग शामिल नहीं हो सकेंगे व मैदानी कार्यक्रमों में यह संख्या 300 से अधिक नहीं होगीं इसके साथ प्रदेश में लंगर, धाम जैसी गतिविधियां पूरी तरह से बंद कर दी गई है। वहीं बाजार में दुकानों के खुलने और बंद होने के समय का निर्णय जिला प्रशासन को सौंपा गया है। कोविड केस की संख्या को देखकर जिला अधिकारी इस संबंध में निर्णय लेंगे। यह आदेश 10 जनवरी से 24 जनवरी तक लागू रहेंगे। इसके बाद के निर्णय बाद में लिए जाएंगें। 

Content Writer

prashant sharma