Breaking : शिमला जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की कुर्सी पर कांग्रेस का कब्जा

Thursday, Feb 11, 2021 - 03:06 PM (IST)

शिमला : शिमला जिला परिषद की अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की कुर्सी कांग्रेस सर्मित उम्मीदवार काबिज हो गए है। परिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के आज हुए चुनावों में चंद्र प्रभा नेगी जिला परिषद अध्यक्ष और सुरेंद्र रेटका उपाध्यक्ष चुने गए हैं। जिला परिषद अध्यक्ष चंद्र प्रभा नेगी को 24 में से 15 वोट पड़े जबकि उपाध्यक्ष सुरेंद्र रेक्टा को 24 में से 17 वोट पड़े। सुबह 10 बजे से शुरू हुई मतदान प्रक्रिया 3 घण्टे चली। भाजपा की तरफ से खड़ी अध्यक्ष के लिए भारती जनारथा को 9 वोट पड़े जबकि उपाध्यक्ष पद के मदन लाल वर्मा 7 वोटों से संतोष करना पड़ा। कांग्रेस की जीत के बाद डीसी ऑफिस के बाहर जश्न का माहौल बन गया। 

डीसी शिमला आदित्य नेगी ने जिला परिषद चुनावी प्रक्रिया की जानकारी दी और बताया कि अध्यक्ष पद पर चंद्र प्रभा नेगी को भारती के 9 वोट के मुकाबले 15 वोट मिले जबकि उपाध्यक्ष पद पर भाजपा में मदन लाल वर्मा के 7 वोटों के मुकाबले सुरेंद्र को 17 मत मिले। कांग्रेस के 12 जिला परिषद सदस्य जीत कर आए थे साथ में कांग्रेस को एक निर्दलीय का भी समर्थन प्राप्त था। यही नही सीपीआईएम के 3 जिला परिषदों ने भी कांग्रेस को समर्थन दिया। जीत हासिल करने के बाद कांग्रेस के जिला परिषद अध्यक्ष एवम उपाध्यक्ष ने जीत का श्रेय कांग्रेस आलाकमान को दिया और कहा कि शिमला के विकास को साथ मिलकर आगे बढ़ाया जाएगा। उधर कांग्रेस पार्टी प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने बताया कि भाजपा ने हर जगह सत्ता पर कब्जा करने के लिए कई हथकंडे अपनाएं और धन बल का प्रयोग करके कई जगह कांग्रेस के लोगों को प्रलोभन देकर अपनी तरफ मिलाया। लेकिन शिमला में लोग कांग्रेस के साथ खड़े रहे नतीज़तन जिला अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है।

Content Writer

prashant sharma