BPL सूची से एक साथ बाहर हुए 83 परिवार

Tuesday, Jul 23, 2019 - 10:24 AM (IST)

जोगिंद्रनगर : द्रंग विकास खंड की हारगुणैन पंचायत के दर्जनों गरीब परिवार सरकार की गरीबी रेखा से नीचे की सूची से हाथ धो बैठे हैं। पंचायत की रविवार को हुई ग्राम सभा में एक साथ 83 परिवारों पर गाज गिरी है। बताया जा रहा है कि दर्जनों परिवारों को बी.पी.एल. के लिए 30 हजार से कम आय के नियम की जानकारी न होने के कारण इस सूची से नाम गंवाने को मजबूर होना पड़ा है। पंचायत से दिव्यांग परिवारों सहित विधवाएं तथा अन्य पात्र परिवार भी बाहर कर दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि पंचायत के कुछ प्रतिनिधियों द्वारा ही लोगों को मिस गाइड किया गया तथा उन्हें इस लिस्ट में बने रहने के लिए परिवार की आय 35 हजार से कम होने की जानकारी दी गई।

इसके बाद परिवारों ने तहसील से आय प्रमाण पत्र जारी करवाने का कार्य शुरू किया तथा जब उन्हें तहसील अधिकारी द्वारा 31 से 35 हजार रुपए के प्रमाण-पत्र जारी किए गए तो उन्होंने बिना कोई एतराज जता कर प्रमाण पत्र ले लिए तथा उसी के अनुरूप शपथ पत्र भी पंचायत में जमा करवा दिए लेकिन जब रविवार को पंचायत में आम सभा हुई तो उसमें गरीबी रेखा से नीचे वालों के लिए 30 हजार आय होने की घोषणा की गई तथा उससे ऊपर के शपथ पत्र देने वालों को सूची से बाहर का रास्ता दिखा दिया। बताते हैं कि इस कारण पंचायत में कुल 103 गरीब परिवारों की सूची में केवल 20 लोगों के नाम ही रह गए तथा बाकी सभी सूची से बाहर हो गए।
 

kirti