Himachal: किराए के कमरे में चल रहे नशे का कारोबार का पर्दाफाश, चिट्टे की खेप सहित युवक और महिला गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Oct 19, 2025 - 02:02 PM (IST)

अर्की (सुरेंद्र): सोलन जिले की विशेष अन्वेषण इकाई (एसआईयू) ने दाड़लाघाट क्षेत्र में नशे के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चिट्टा तस्करी के एक नैटवर्क का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने स्यार गांव में एक किराए के कमरे में दबिश देकर 30 ग्राम चिट्टे के साथ एक युवक और महिला को गिरफ्तार किया है। आरोपी इस कमरे से दाड़लाघाट और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं को नशा बेचते थे।

जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली थी कि स्यार गांव में एक किराए के कमरे में रह रहे एक युवक और महिला नशे के कारोबार में लिप्त हैं। सूचना की पुष्टि के बाद एसआईयू की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त कमरे पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान कमरे में अंकुश निवासी गांव कोटगढ़, तहसील कुमारसेन व जिला शिमला और शिवानी पत्नी ब्रिजेश निवासी गांव देलग, तहसील घुमारवीं व जिला बिलासपुर माैजूद पाए गए। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से करीब 30 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ, जिस पर टीम ने दाेनाें काे हिरासत में ले लिया

एसपी गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना दाड़लाघाट में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आराेपियाें काे अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। एसपी ने बताया कि आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है ताकि नशे के इस नैटवर्क की जड़ों तक पहुंचा जा सके। पुलिस उनके पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News