स्मार्ट रोड़ की जद में आएंगे सरकारी कार्यालयों की बाउंड्री बॉल

Saturday, Jun 23, 2018 - 01:07 PM (IST)

धर्मशाला : स्मार्ट सिटी धर्मशाला के स्मार्ट रोड़ की जद में कई सरकारी विभागों की बाउंड्री बॉल को हटाने की कवायद शुरू हो गई है। शहीद स्मारक से बस स्टैंड तक के लगभग 3 किलोमीटर एरिया में स्मार्ट रोड़ की जद में आ रहे सरकारी कार्यालयों की मार्किंग की जा चुकी है। नगर निगम के द्वारा 20 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले स्मार्ट रोड़ के लिए इन दिनों मार्किंग का कार्य किया जा रहा है। स्मार्ट सिटी परियोजना के प्रथम चरण के तहत आती इस कार्य को अमलीजामा पहनाने के लिए कार्य किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार जुलाई माह के प्रथम सप्ताह तक इसके टैंडर भी जारी कर दिया जाएगा। इसके अलावा इसी समयाविधि में लगभग अढ़ाई करोड़ की सोलर लाइटों के टैंडर भी जारी होंगे। बहरहाल धर्मशाला में स्मार्ट सिटी परियोजना को धरातल में लागू किया जा रहा है। 
 

kirti