शिमला के गेयटी थिएटर में सजा पुस्तक मेला, राज्यपाल ने युवाओं से की ये अपील

Saturday, Jun 08, 2019 - 11:25 PM (IST)

शिमला (योगराज): शिमला के ऐतिहासिक गेयटी थिएटर में अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक मेले का आगाज हो गया है। इस पुस्तक मेले का शुभारंभ राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने किया। मेले में देश विदेश के 25 प्रकाशक भाग ले रहे है। ओकार्ड संस्था की ओर से भाषा एवं संस्कृति विभाग और भाषा कला अकादमी के साथ मिलकर इस पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक मेला 8 से 16 जून तक चलेगा। इसमें दो मेहमान देश मंगोलिया और द रिपब्लिक ऑफ बोसनिया एंड हरजेगोविना भाग ले रहे हैं। इसमें वाणी प्रकाशन, जीनियय हाइव पब्लिकेशन, महावीर बुक डिस्ट्रीब्यूटर, राजस्थान पत्रिका, एडवांस स्टडी और अहमदिया मुस्लिम कम्युनिटी और रेडियो बोलती रामायण भाग ले रहे हैं। रेडियो बोलती रामायण का डिजिटल गायन संग्रह है जो पहली बार शिमला पुस्तक मेले से शुरूआत कर रहा है।

युवाओं में कम हो रही किताबों को पढ़ने की प्रवृत्ति : राज्यपाल

पुस्तक मेले के शुभारंभ करने पधारे राज्यपाल ने इस दौरान पुस्तकों के हर एक स्टॉल पर जाकर पुस्तकों को देखा और उनके बारे में जानकारी विक्रेताओं से ली। राज्यपाल ने इस आयोजन को आयोजित करने वाले आयोजकों को बधाई दी। राज्यपाल ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आज के समय में युवाओं में किताबों को पढ़ने की प्रवृत्ति कम हो रही है, जिससे ज्ञान की धारा प्रभावित हो रही है। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि युवा पढ़ने की प्रवृत्ति को बढ़ावा दें और अपने साहित्य के साथ ही ज्ञानवर्धक किताबें पढ़ें।

Vijay