200 मीटर गहरी खाई में गिरी बोलेरो कैंपर के उड़े परखच्चे, 2 युवकों की मौके पर मौत

Thursday, Mar 14, 2019 - 07:35 PM (IST)

शिमला (योगराज): शिमला जिला के चौपाल से 6 किलोमीटर दूरी पर ओखटा ढांक के समीप एक बोलेरो कैंपर (एच.पी. 09सी-3760) गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें सवार 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बोलेरो कैंपर चौपाल से छैला की ओर जा रही थी कि अचानक चौपाल से 6 किलोमीटर जाने के बाद ओखटा ढांक में करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना में रोहित (19) पुत्र वेद प्रकाश गांव व डाक घर क्यार तहसील ठियोग और अंकित शर्मा (19) पुत्र शिव दत्त ग्राम वीरगढ़ डाक घर क्यार तहसील ठियोग की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक युवकों के परिजनों को दिए 10-10 हजार रुपए

घटना की सुचना मिलने पर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से युवकों के शव सिविल अस्पताल चौपाल पहुंचाए जंहा पर पोस्टमोर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। डी.एस.पी. चौपाल संतोष शर्मा ने मामले की पुष्टि की है। कार्यकारी एस.डी.एम. चौपाल रघुवीर सिंह ने सिविल अस्पताल चौपाल पहुंच कर मृतक युवकों के परिजनों को 10-10 हजार रुपए फौरी राहत के तौर पर दिए हैं। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

Vijay