Shimla: किराये के कमरे में संदिग्ध अवस्था में मिला व्यक्ति का शव, पोस्टमार्टम रिपोर्ट खोलेगी मौत का राज
punjabkesari.in Tuesday, Apr 08, 2025 - 04:38 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के विकासनगर क्षेत्र में एक व्यक्ति का शव किराये के कमरे में संदिग्ध अवस्था में मिला है। मृतक की पहचान नेपाली मूल के अनिल के रूप में हुई है। स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।
पुलिस ने बताया कि मृतक के शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं मिले हैं, लेकिन उसकी मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। पुलिस ने घटना को लेकर जांच शुरू कर दी है। इस घटना से स्थानीय लोग भी हैरान हैं, क्योंकि अनिल एक शांतिपूर्ण जीवन जी रहे थे और किसी प्रकार के विवाद की सूचना नहीं थी। पुलिस ने हत्या, आत्महत्या और प्राकृतिक कारणों सहित सभी पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है।