किन्नौर में खूनी खेल: साली को ''पत्नी'' कहने पर छिड़ा विवाद, शख्स की पीट-पीट कर हत्या
punjabkesari.in Tuesday, May 27, 2025 - 11:53 AM (IST)

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के बारंग गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां शराब के नशे में अपनी साली को पत्नी कहने पर एक नेपाली मूल के शख्स की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस मामले में मृतक की साली समेत परिवार के पांच सदस्यों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान भीम बहादुर के रूप में हुई है, जो अपनी पत्नी विनता राज के साथ बारंग गांव में मजदूरी का काम करता था। 24 मई की शाम को विनता की बहन देवी सरा अपने पति प्रकाश और बच्चों के साथ उनके घर आई थी. बताया जा रहा है कि शराब के नशे में धुत प्रकाश ने विनता का हाथ पकड़ लिया और उसे अपनी पत्नी कहने लगा, जिस पर भीम बहादुर ने कड़ा विरोध जताया.
अगले दिन, 25 मई को, यह विवाद और बढ़ गया. विनता की बहन देवी सरा ने भीम बहादुर को फोन पर गालियां दीं. इसके बाद देवी सरा अपने परिवार के साथ भीम बहादुर और विनता के घर पहुंच गई। वहां, उन्होंने भीम बहादुर को लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। आरोपियों में से एक, राजेंद्र ने भीम बहादुर पर पत्थर से भी हमला किया। इस क्रूर पिटाई के कारण भीम बहादुर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
पुलिस ने विनता राज की शिकायत के आधार पर 5 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब इस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार करने की उम्मीद है।