एचपीयू हॉस्टल में खूनी संघर्ष के बाद CM जयराम ने दिए ये आदेश(Video)

Sunday, Mar 24, 2019 - 02:53 PM (IST)

शिमला(योगराज) : हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में रविवार सुबह दो छात्र गुटों एबीवीपी और एसएफआई में जमकर मारपीट हुई। इस घटना में कई छात्र लहुलुहान हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। वहीं सीएम जयराम ठाकुर ने मारपीट मामले को लेकर जांच के आदेश पुलिस विभाग को दिए हैं। उन्होंने कहा कि यह वेस्ट बंगाल नहीं है हिमाचल है यहां ऐसी घटनाएं बरदाश्त नहीं की जाएंगी।

इस घटना के बाद दोनों छात्र गुट एक दूसरे पर हमला करने का आरोप लगा रहे हैं। एसएफआई के छात्रों का आरोप है कि वह सुबह क्रिकेट मैच खेलने जा रहे थे कि उनपर बिना किसी वजह के हमला कर दिया गया। उधर एक अन्य घायल छात्र का आरोप है कि एसएफआई के छात्रों ने उसे उसके रूम में घुसकर सिर्फ इसलिए पीटा क्योंकि वह एबीवीपी के छात्रों के साथ दोस्ती रखता है। घायल छात्र ने मांग की है कि हॉस्टल में राजनीति नहीं होनी चाहिए और हॉस्टल में रह रहे गुंडा तत्वों को बाहर निकाला जाए। ताकि पढ़ने वाले छात्र बिना किसी भय के पढ़ाई कर सकें।
 

kirti