Bilaspur: शिमला-मटौर NH पर 2 गुटों के बीच खूनी संघर्ष, 4 युवक गिरफ्तार
punjabkesari.in Thursday, Oct 16, 2025 - 08:10 PM (IST)

घुमारवीं (जम्वाल): शिमला-मटौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर घुमारवीं के नजदीक पट्टा में बुधवार शाम 2 गुटों के युवकों में जबरदस्त मारपीट हो गई। दोनों पक्षों के युवक तेजधार हथियारों, लोहे की रॉड और डंडों से एक-दूसरे पर टूट पड़े। अचानक हुई इस वारदात से राजमार्ग पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और गुजरते राहगीर सहम गए। सूचना मिलते ही थाना घुमारवीं से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तुरंत कार्रवाई करते हुए 4 युवकों को गिरफ्तार कर लिया।
घटना में इस्तेमाल किए गए हथियार और गाड़ियां जब्त कर ली गई हैं जबकि अन्य युवकों की तलाश जारी है। मामले को लेकर पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि झगड़ा पहले सड़क पर चल रही 2 गाड़ियों में बैठे युवकों के बीच मामूली बहस से शुरू हुआ था, जो पुरानी रंजिश के चलते हिंसक रूप ले बैठा। डीएसपी घुमारवीं विशाल वर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि 4 युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि मामले की गहन जांच जारी है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।