Himachal: भाजपा ने कुल्लू में निकाली आक्रोश रैली, जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर साधा निशाना

punjabkesari.in Sunday, Dec 08, 2024 - 06:10 PM (IST)

कुल्लू (गौरीशंकर): पूर्व मुख्यमंत्री एवं विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने रविवार को कुल्लू में आक्रोश रैली को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में सुक्खू सरकार के पास कर्मचारियों की सैलरी देने के लिए पैसे नहीं है, लेकिन अपने सीपीएस की कुर्सी बचाने के लिए करोड़ों रुपए बहाए जा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अब तक सीपीएस की कुर्सी बचाने के लिए कांग्रेस सरकार द्वारा 10 करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं। सुक्खू सरकार इसमें 8 करोड़ रुपए प्रदेश हाईकोर्ट में खर्च कर चुकी है, जबकि 2 करोड़ रुपए सुप्रीम कोर्ट में एक ही पेशी पर खर्च कर चुकी है। यह सरकार सिर्फ अपने दोस्तों की कुर्सी बचाने का काम कर रही है, जबकि आम जनता पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ डाला जा रहा है।
PunjabKesari

जब सरकार की कोई उपलब्धि नहीं तो किस बात का जश्न
इससे पहले जयराम ठाकुर के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्त्ताओं ने अखाड़ा बाजार के रामबाग से ढालपुर तक आक्रोश रैली निकाली और ढालपुर चौक पर प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार से सवाल पूछा कि उनके 2 साल के कार्यकाल में कोई नया काम नहीं हुआ है, उलटा जो विकास हुआ था, उसे बर्बाद किया गया है। ऐसे में सरकार किस बात का जश्न मना रही है। जयराम ने कहा कि सुक्खू सरकार अपने 2 साल के जश्न को बिलासपुर में मनाने जा रही है, लेकिन यह किसी के समझ में नहीं आ रहा है कि जब इस सरकार की कोई उपलब्धि ही नहीं है तो ऐसा जश्न मनाने का क्या औचित्य है।
PunjabKesari

10 गारंटियों में से एक भी नहीं हुई पूरी
जयराम ने कहा कि सुक्खू सरकार ने झूठ बोलकर पहले सत्ता हथियाई, लेकिन फिर सत्ता मिलने के बाद भी झूठ बोलकर सत्ता चलाने का प्रयास किया जा रहा है। जिन 10 गारंटियों को पूरा करने की बात की जा रही है उनमें से एक भी पूरी नहीं हुई है। सबसे पहले 1500 रुपए की गारंटी को लेकर महिलाओं से छल किया है, लेकिन अब इस योजना का लाभ उठाने के लिए इतनी अधिक शर्तें लगा दी हैं कि पात्र महिला ढूंढते हुए नहीं मिल पाएगी, जबकि कांग्रेसी नेता हर महिला को 1500 रुपए देने की बात कर रहे थे। दूध व गोबर खरीद में भी लोगों को ठगने का काम किया है। कर्मचारियों को सैलरी भी नहीं दे पा रही है। सरकार के इस रवैये के कारण कर्मचारियों को धरने पर बैठना पड़ रहा है।

विकास की जगह छीनने का किया काम
जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि सरकार ने विकास करने की बजाय छीनने का काम किया है। प्रदेश में जनता की सुविधा के लिए खोले गए 1000 संस्थानों को बंद किया गया व 10000 आऊटसोर्स कर्मचारियों को नौकरी से हटाया गया। 5 लाख नौकरी देने का वायदा किया था लेकिन 2 वर्ष बाद भी एक भी व्यक्ति को नौकरी नहीं मिली। सब कुछ जनता से छीनने के बाद भी यह सरकार जश्न मना रही है।

केंद्र की योजनाओं पर कमाई करने की चालाकी
जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार ने हर घर जल-हर घर नल योजना के तहत पानी पहुंचाया लेकिन सुक्खू सरकार घर-घर जाकर नलों की गिनती कर उस पर 100 रुपए प्रति नल वसूली करने की तैयारी में है। इतना ही नहीं, सरकार ने टैक्स के नाम पर हद कर दी है। अब टाॅयलेट पर भी टैक्स लेने की नोटिफिकेशन की है।

आक्रोश रैली में ये नेता रहे मौजूद
आक्रोश रैली में पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर, बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी, आनी के लोकेंद्र कुमार, भाजपा नेता रवि ठाकुर, नरोत्तम ठाकुर, जिला भाजपा अध्यक्ष अरविंद चंदेल, पूर्व जिलाध्यक्ष भीम सेन शर्मा व प्रदेश सह मीडिया प्रभारी अमित सूद सहित प्रदेश व जिले के पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News