Kangra: धर्मशाला में सुक्खू सरकार पर राजीव बिंदल, बोले-2 वर्षों में जनता के जख्मों पर नमक छिड़कने का किया काम
punjabkesari.in Friday, Dec 13, 2024 - 05:54 PM (IST)
धर्मशाला (संजय): प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल ने धर्मशाला में पत्रकार वार्ता के दौरान फिर से कांग्रेस सरकार व उसके 2 वर्ष के जश्न को लेकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जनता को उम्मीद थी कि इस जश्न में मुख्यमंत्री जनता के उन सवालों का जवाब देंगे जो उनके मन में थे। उम्मीद थी कि सरकार इस मंच से झूठी गारंटियों को लेकर कुछ बोलती मगर वहां तो खोदा पहाड़ और निकली चुहिया की कहावत ताजा हो गई। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने बिलासपुर को जश्न के लिए चुना मगर, उन्होंने यह नहीं बताया कि 2 वर्षों में सरकार ने इस जिले को दिया क्या। सुक्खू ने कहा कि हमने 1500 रुपए भी महिलाओं को दे दिए, बेरोजगारों को भी रोजगार दे दिया, किसानों से गोबर व दूध भी खरीद लिया, जबकि वह सच्चाई को छुपाते नजर आए।
राजीव बिंदल ने कहा कि मुख्यमंत्री सुक्खू भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर बयानबाजी करते रहे, क्या उन्हें बिलासपुर में एम्स नजर नहीं आया? मुख्यमंत्री प्रदेश में एक भी ऐसी सड़क बता दें, जिसका निर्माण प्रदेश की कांग्रेस सरकार करवा रही हो। आज प्रदेश भर में केंद्र की मोदी सरकार द्वारा फोरलेन का निर्माण कार्य जोर-शोर से करवाया जा है। प्रदेश सरकार केंद्र की गारंटियों का लाभ जनता तक पहुंचाने में नाकाम रही है। सुक्खू सरकार ने 2 वर्षों में जनता के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम किया है।
राजीव बिंदल ने कहा कि मुख्यमंत्री सुक्खू ने भाषण के दौरान पूरा समय भाजपा को गाली देने में निकाल दिया। कांग्रेस ने कहा था हम जनता को 300 यूनिट बिजली नि:शुल्क देंगे लेकिन पूर्व भाजपा सरकार द्वारा जो 140 यूनिट बिजली नि:शुल्क जनता को मिलती थी, उसे भी खा गई। बसों में कुक्कर की टिकट काटी जा रही है, शहरों व गांवों में पानी के रेट बढ़ा दिए गए, हिमाचल भवन बिकने की कगार पर है, प्रदेश में निगम के होटलों को बंद करने की नौबत आ गई। केंद्र के सहयोग से प्रदेश में 1 लाख 11 हजार लोगों को पक्के मकान मिले और सुक्खू सरकार उस पर भी राजनीति कर रही है।
राजीव बिंदल ने कहा कि कांग्रेस सरकार अपनी गारंटियों को लागू करने में नाकाम रही है। 18 तारीख को धर्मशाला के जोराबर स्टेडियम में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन होगा, जिसमें कांगड़ा जिले के सभी भाई-बहन इकट्ठे होकर सरकार की नाकामियों को, सरकार की गलत नीतियों को जनता के सामने लाने का प्रयास करेंगे। इस मौके पर भाजपा विधायक सुधीर शर्मा, विधायक विपिन सिंह परमार, विधायक पवन काजल, महामंत्री त्रिलोक कपूर, प्रवक्ता संजय शर्मा सहित कई नेता व पूर्व विधायक मौजूद थे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here