Sirmaur: कांग्रेस सरकार और संगठन में चल रहा मतभेद, जश्न में दिखा साफ-साफ : राजीव बिंदल
punjabkesari.in Thursday, Dec 12, 2024 - 10:17 PM (IST)
नाहन (आशु): प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डाॅ. राजीव बिंदल ने वीरवार को नाहन में पत्रकार वार्ता में आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार और संगठन के बीच एक बहुत बड़ा मतभेद चल रहा है, जो सरकार द्वारा मनाए गए जश्न में खुलकर साफ-साफ देखने को मिला। सरकार की तरफ से आगामी कोई रोडमैप भी प्रस्तुत नहीं किया गया। इतना जरूर है कि सरकार ने इस बात का जश्न मनाया कि सरकार चल गई। यह जश्न भी सरकारी खर्चे पर मनाया गया और जनता मुंह ताकती रह गई।
राजीव बिंदल ने कहा कि मुख्यमंत्री सहित कांग्रेस के नेताओं द्वारा भाषणों में सिर्फ भाजपा को गाली देने का काम किया जा रहा है, जबकि इस सरकार के पास अपनी उपलब्धि के नाम पर कुछ नहीं है। जब सरकार जनविरोधी फैसले लेगी तो जनता बोलने के साथ विरोध तो करेगी ही। फिर मुख्यमंत्री को गुस्सा क्यों आ रहा है। जनता सरकार से उन गारंटियों का जवाब मांग रही है, जो पूरी नहीं हुईं। 28 लाख बहनें 2 वर्षों से 1500 रुपए महीने का इंतजार कर रही हैं, जिनका सुक्खू सरकार पर 36000 रुपए प्रति बहन के हिसाब से कर्ज चढ़ गया है।
2 वर्ष पहले मिलने वाली 1 लाख सरकारी नौकरियां का भी सरकार कोई जिक्र नहीं कर रही है। डीजल के रेट 7 रुपए लीटर बढ़ाकर सरकार ने 25000 करोड़ जनता की जेब से निकाल लिया, लेकिन उसका भी कोई जिक्र नहीं। बिजली के दाम लगातार बढ़ाए जा रहे हैं। पानी के ऊपर टैक्स लगा दिया। सीमैंट के दाम 4 बार बढ़ा दिए, लेकिन इसका कोई जिक्र नहीं। सुक्खू सरकार ने जनता को जो जख्म दिए, उन जख्मों पर नमक छिड़कने का काम इस जश्न में किया गया। इस मौके पर जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी राकेश गर्ग, मंडलाध्यक्ष प्रताप ठाकुर आदि मौजूद रहे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here