केंद्र सरकार ने रिकाॅर्ड समय में पूरा किया बिलासपुर का AIIMS : राजीव बिंदल

Friday, Jan 12, 2024 - 10:13 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. राजीव बिंदल ने कहा कि केंद्र सरकार ने रिकाॅर्ड समय पर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) बिलासपुर को मुकाम तक पहुंचाया है। शिमला से जारी बयान में उन्होंने कहा कि एम्स बिलासपुर में हाल ही में नैदानिक प्रतिरक्षा विभाग स्थापित किया गया है। एम्स प्रदेश का पहला संस्थान बन गया है जिसमें यह विभाग मौजूद है। इसके अलावा सुपरस्पैशियलिटी में नियोनेटोलॉजी और एंडोक्रिनोलॉजी के 2 नए डीएम कोर्स शुरू किए गए हैं, साथ ही एमडी और एमएस के भी कई कोर्सेज शुरू हुए हैं। एम्स बिलासपुर में ये सारे काम महज एक साल के अंदर हुए हैं। एक साल में एम्स ने कई सेवाएं ऐसे लोगों को दीं, जिनके लिए उन्हें बाहरी राज्यों का रुख करना पड़ता था। 

प्रदेश के लाखों लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा एम्स
राजीव बिंदल ने कहा कि एम्स बिलासपुर हिमाचल प्रदेश के लाखों लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है। एम्स बिलासपुर का साकार होना बिना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन के संभव नहीं था। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कटिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि एम्स बिलासपुर को इस मुकाम तक पहुंचाने में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का विशेष योगदान रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में बिलासपुर में एम्स का मार्ग प्रशस्त किया था। उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 में भाजपा की सरकार बनने के बाद जब उन्हें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिली तब भी वे एम्स बिलासपुर के निर्माण कार्य की प्रगति की नियमित रूप से समीक्षा करते रहे।

एम्स बिलासपुर में चल रही 21 ओपीडी
राजीव बिंदल ने कहा कि एम्स बिलासपुर में अभी तक 21 ओपीडी चल रही हैं। एम्स बिलासपुर में स्पैशियलिटी और सुपर स्पैशियलिटी विभागों ने एक साल में लगभग 1.85 लाख परामर्श, 17 हजार रोगियों को आईपीडी और 11 हजार रोगियों को आपातकालीन सेवाएं दी हैं। विभागों ने लगभग 1300 बड़ी सर्जरी, 600 छोटी सर्जरी और 2500 डे केयर सेवाएं दीं हैं। अस्पताल में 6.27 लाख से अधिक परीक्षण किए गए हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay