भाजपा प्रवक्ता बोले-भाजपा का संसदीय बोर्ड तय करता है टिकट

Saturday, Dec 01, 2018 - 07:18 PM (IST)

मंडी (नीरज): मंडी से सांसद राम स्वरूप शर्मा को पन्ना प्रमुख सम्मेलन में पार्टी के शीर्ष नेताओं ने इशारों ही इशारों में फिर से प्रत्याशी घोषित करने पर भाजपा में मानो भूचाल आ गया हो। मंडी संसदीय क्षेत्र से टिकट की आस लगाए बैठे दावेदारों में इस बात को लेकर भारी निराशा देखने को मिल रही है। मंडी में क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ पर पहुंचे हिमाचल प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता अजय राणा से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसे पार्टी की रणनीति का एक हिस्सा बताया। उन्होंने कहा कि शीर्ष नेताओं ने जो बात कही है वह रणनीति का एक हिस्सा है लेकिन टिकट निर्धारित करना संसदीय बोर्ड का काम होता है। उन्होंने कहा कि कभी पुराने को टिकट दिया जाता है तो कभी नए को लेकिन टिकट किसे देना है यह संसदीय बोर्ड ही तय करता है।

भाजपा की रीति-नीति और परंपराएं अलग

उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी सदस्यों को टिकट मांगने का अधिकार है लेकिन आज कुछ ऐसे लोग भी पार्टी के टिकट की मांग कर रहे हैं जोकि पार्टी के सदस्य तक नहीं। उन्होंने कहा कि भाजपा की रीति-नीति और परंपराएं अलग हैं और यदि कोई इन्हें छेडऩे का प्रयास करेगा तो फिर उसे इसका खमियाजा भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि टिकट की मांग करना और न मिलना अलग-अगल पहलू हैं। उन्होंने कहा कि उनका नाम कई बार टिकट के पैनल में जाता है लेकिन पार्टी जिसे टिकट देती है वह उसी के लिए काम करते हैं। उन्होंने कहा कि आज सभी को इसी उद्देश्य के साथ पार्टी के साथ चलने की जरूरत है।

Vijay