CAA को लेकर शिमला से शुरू हुआ बीजेपी का जन जागरण अभियान

Sunday, Jan 05, 2020 - 02:24 PM (IST)

शिमला(योगराज): नागरिकता कानून को लेकर विपक्ष ने केंद्र सरकार पर लगातार हमला कर रही है और सरकार के फैसले को गलत करार दे रही है। इसी बीच नागरिकता कानून में संशोधन को लेकर भाजपा ने देश भर में जन जागरण अभियान शुरू कर दिया है। शिमला में भी प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने टूटू-बालूगंज में जन जागरण अभियान की शुरुआत की और लोगों को नागरिकता कानून में किये गए नए प्रावधानो की जानकारी दी। भाजपा द्वारा शुरू किया गया अभी देश भर 15 जनवरी तक चलेगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि विपक्ष द्वारा किए जा रहे भ्रामक प्रचार को रोकने के लिए ये अभियान चलाया जा रहा है।

उन्होंने टूटू में अधिनियम के बारे में दुकानदारों और आम जनता को पुस्तिकाएं वितरित कीं और उनको बताया कि नागरिकता संशोधन विधेयक अल्पसंख्यकों के विरुद्ध नहीं है। उन्होंने बताया कि यह अधिनियम नागरिकता दने के लिए है और देश के किसी भी नागरिक की नागरिकता छीनने के लिए नहीं है। जयराम राम ठाकुर ने कहा कि यह अधिनियम उन अल्पसंख्यक समुदायों की सहायता के लिए लाया गया है, जो पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में धार्मिक प्रताड़ना सह रहे हैं लेकिन इससे भारत में किसी की भी नागरिकता नहीं जाएगी। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर विपक्ष के नेता राजनीति कर रहे हैं और लोगों को भ्रमित कर रहे हैं, जबकि यह अधिनियम किसी भी धर्म या सम्प्रदाय के खिलाफ नहीं है। विपक्ष इसे अल्पसंख्यकों के अहित में बताने की कोशिश कर रहा है जो निंदनीय है।

kirti