मंडी के बाद सोलन में इस दिन होगा भाजपा पन्ना प्रमुख सम्मेलन

Thursday, Nov 29, 2018 - 10:10 PM (IST)

शिमला: मंडी के बाद भाजपा सोलन में शिमला संसदीय क्षेत्र का पन्ना प्रमुख सम्मेलन आयोजित करने जा रही है। सोलन के पुलिस मैदान में 23 दिसम्बर को होने वाले इस सम्मेलन में भाजपा के बड़े राष्ट्रीय नेता को बुलाया जाएगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा, बिहार के स्वास्थ्य मंत्री एवं प्रदेश प्रभारी मंगल पांडेय, पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद शांता कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल और प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती सहित अन्य नेता भी सम्मेलन में मौजूद रहेंगे।

सत्ती की अध्यक्षता में हुई महत्वपूर्ण बैठक

सोलन में सम्मेलन के आयोजन को लेकर वीरवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक हुई। इसमें निर्णय लिया गया कि सम्मेलन के लिए संसदीय क्षेत्र के करीब 40 हजार पन्ना प्रमुखों को न्यौता भेजा जाएगा। इसका आयोजन आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर किया जा रहा है, साथ ही पार्टी लोकसभा चुनाव में सभी चारों सीटों पर जीत दर्ज करने के अपने लक्ष्य पर मंथन करेगी। सम्मेलन को सफल बनाने के लिए पार्टी की तरफ से दायित्व भी सौंपे गए।

बैठक में ये नेता रहे मौजूद

प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित बैठक में शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा. राजीव सहजल, मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा, सांसद वीरेंद्र कश्यप, खादी बोर्ड के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम गुरेलिया, उपाध्यक्ष खाद्य एवं आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर, सक्षम गुडिय़ा बोर्ड के उपाध्यक्ष रूपा शर्मा, जिला शिमला प्रभारी सुखराम चौधरी, विधायक बलवीर वर्मा, मेयर कुसुम सदरेट, डिप्टी मेयर राकेश शर्मा, प्रदेश सचिव रतन पाल, शशि बाला, पूर्व सांसद बिमला कश्यप, पार्टी प्रवक्ता शशि दत्त शर्मा, जिला अध्यक्ष के.एल. ठाकुर, विनय गुप्ता, संजय सूद और अजय श्याम सहित सभी मंडलों के अध्यक्ष व अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

Vijay