BJP सांसद बोले-सभी औपचारिकताएं पूरी कर दिल्ली से आया मंडी, छुटभैया नेता हद में रहकर करें बयानबाजी

Thursday, Apr 16, 2020 - 09:34 PM (IST)

मंडी (ब्यूरो): मैं लंबे अरसे से मंडी संसदीय क्षेत्र के लोगों के बीच में था, हूं और रहूंगा। क्षेत्र की जनता ने मुझे चुनकर सेवा करने के लिए सांसद बना कर भेजा है तथा जनता की सेवा करना मेरा कर्तव्य है। यह बात मंडी संसदीय क्षेत्र के भाजपा सांसद रामस्वरूप शर्मा ने उनके खिलाफ लॉकडाऊन के दौरान दिल्ली से मंडी आने पर सोशल मीडिया में की जा रही बयानबाजी पर पलटवार करते हुए कही। उन्होंने कहा कि ये वही लोग हैं जो देश के साथ खड़े न होकर देश के दुश्मनों के साथ खड़े रहते हैं। मैं दिल्ली में था तथा मंडी आने के लिए तमाम औपचारिकताएं पूरी की हैं। घर में आकर मैं क्वारंटाइन पर हूं और सरकार तथा प्रशासन के आदेश का अनुपालन कर रहा हूं, 15 दिन पूरे होने पर वह परिवार के साथ रहेंगे।

कांग्रेस नेताओं को पसंद नहीं आ रही पीएम मोदी की छवि

उन्होंने कहा कि कुछ छुटभैया नेता सोशल मीडिया पर अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं यह उनकी घटिया मानसिकता है। उन्होंने कहा कि विश्व में कोरोना महामारी फैली हुई है तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना से निपटने के लिए जो विश्व को संदेश दिया, उससे उनकी छवि विश्वभर में लोकप्रिय नेता के रूप में बनी है। उनकी छवि कांग्रेस नेताओं को पसंद नहीं आ रही है और इस महामारी के समय देश के साथ खड़े होने के बजाय राजनीति करने में लगे हुए हैं। उन्होंने ऐसे छुटभैया नेताओं को सलाह दी है कि वे पहले अपने गिरेबान में झांकें।

Vijay