BJP सांसद पर लगे पैसे बांटकर वोट खरीदने के आरोप, पैसे लेने वाले ने खुद बताया सारा वाकया(Video)

punjabkesari.in Wednesday, Oct 16, 2019 - 11:38 AM (IST)

नाहन (सतीश): शिमला संसदीय क्षेत्र से बीजेपी के सांसद व पच्छाद के पूर्व विधायक सुरेश कश्यप पर उपचुनाव के दौरान पैसे बांटने के आरोप लग रहे हैं जिस बारे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे पच्छाद उपचुनाव में सांसद द्वारा मतदाताओं को खरीदने का आरोप लगाया जा रहा है। इस बारे में सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि कांग्रेस हताशा में है और निराधार आरोप बीजेपी पर लगाए जा रहे हैं।
PunjabKesari

उन्होंने कहा कि कांग्रेस जानती है कि उनकी यह तीसरी बार हार होना सुनिश्चित है। उन्होंने उन्होंने कहा कि कांग्रेस बीजेपी के खिलाफ कई झूठे षड्यंत्र रच रही है। वही इस बारे में राजगढ़ पहुँचे ख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि उन्होंने अभी तक यह वीडियो और नहीं देखा है साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार केंद्र व प्रदेश में मजबूत सरकार है और ऐसी बातों में वह विश्वास नहीं रखते। उन्होंने कहा कि बीजेपी लोकतांत्रिक व्यवस्था में विश्वास रखती है। मामले पर पच्छाद विधानसभा के निर्वाचन अधिकारी और एसडीएम राजगढ़ नरेश कुमार वर्मा ने दिए जांच के आदेश।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Related News