भाजपा विधायक दल की बैठक आज, बनेगी चुनावी रणनीति

Sunday, Jan 16, 2022 - 11:04 AM (IST)

शिमला : चुनावी साल के शुरू होते ही पार्टियों ने आगामी चुनावों को लेकर अपनी रणनीतियों को लेकर काम शुरू कर दिया है। इसी क्रम में भाजपा विधायक दल की बैठक रविवार शाम सात बजे राज्य अतिथि गृह पीटरहॉफ में आयोजित होने जा रही है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने चुनावी साल में विधायक दल की बैठक बुलाई है। माना जा रहा है कि बैठक में नगर निगम चुनाव और संबंधित विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा की मौजूदा स्थिति पर मंथन होगा। इसमें सीएम जयराम ठाकुर सभी विधायकों को चुस्ती के टिप्स देंगे। सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होने जा रही इस बैठक में शामिल होने के लिए संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने सभी विधायकों को सूचित कर दिया है। 

सूत्रों के अनुसार इस बैठक में चुनावी वर्ष की रणनीति पर चर्चा होगी। बैठक में नगर निगम चुनाव पार्टी चिन्ह पर कराने अथवा ना कराने को लेकर भी विधायकों से चर्चा होगी। वहीं उपचुनाव में हार के बाद भाजपा को निगम चुनावों में जीत दिलाने को लेकर भी सीएम जयराम विधायकों से चर्चा करेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री विधानसभा क्षेत्रों में विकास योजनाओं का ब्योरा भी ले सकते हैं, जिनके उद्घाटन या शिलान्यास करवाए जाने हैं। सोमवार और मंगलवार को वित्तीय वर्ष 2022-23 का वार्षिक बजट तैयार करने के लिए पहले विधायक प्राथमिकता बैठकें होंगी। इनमें विधायक आगामी वित्त वर्ष के लिए पेयजल-सीवरेज, सिंचाई और सड़कों की प्राथमिकताएं देंगे। पेयजल-सीवरेज, सिंचाई और सड़कों की दो-दो वास्तविक नई योजनाएं बजट के लिए दी जाएंगी तो दो-दो चालू योजनाओं को भी दिया जाएगा।
 

Content Writer

prashant sharma