बीजेपी कर रही प्रजातंत्र पर प्रहार, सत्ता पाने के लिए जा सकती है किसी भी हद तक : राठौर

Saturday, Nov 23, 2019 - 04:21 PM (IST)

शिमला (तिलक) : महाराष्ट्र में बीजेपी ने एनसीपी के साथ मिल कर सरकार बना ली है। सरकार बनने पर हिमाचल कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है और इसे प्रजातंत्र के मूल्यों पर प्रहार करार दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि देश के प्रजातंत्र में ये पहली बार हुआ है कि रात को राष्ट्रपति शासन खत्म कर सुबह पहली किरण निकलते ही राज्यापल के पास जा कर मुख्यमंत्री को शपथ दिलाई गई हो। ये बड़ा झडका देश के लोकतंत्र के लिए है ओर महाराष्ट्र में लोकतंत्र के नियमों को ताक पर रख कर सरकार बनाई है।

राठौर ने कहा कि बीजेपी सत्ता पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है । पीएम मोदी और अमित शाह बार बार भ्रष्टाचार के आरोप एनसीपी के नेताओ पर लगती रही है और अजित पवार ओर शरद पवार की ईडी जांच भी कर रही है । लेकिन सत्ता पाने के बीजेपी किसी के साथ भी जा सकती है। बीजेपी के साथ जब तक कोई नही होता तो उनके लिए वो भष्ट होते है लेकिन बीजेपी के साथ जाते ही सब पवित्र हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि सत्ता के लिए जो समझौता किया गया है इससे स्पष्ट संदेश है कि बीजेपी सत्ता पाने के लिए किसी हद तक जा सख्ती है जिन नेताओ पर बीजेपी भष्र्टाचार की जांच करवाती है उन्ही को साथ लेकर देश मे सरकारें बना रही है।

Edited By

Simpy Khanna