बीडीसी उपमंडल सदर बिलासपुर में अध्यक्ष पद पर बीजेपी, उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस का कब्जा
punjabkesari.in Thursday, Feb 04, 2021 - 05:00 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश गौतम) : बिलासपुर में पंचायत समिति के नवनिर्वाचित सदस्य बनने के बाद आज अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर चुनाव आयोजित किये गए। सदर विकास खंड कार्यालय के अम्बेडकर भवन में आयोजित ब्लॉक समिति अध्यक्ष व उपाध्यक्ष चुनाव की अध्यक्षता एसडीएम बिलासपुर रामेश्वरदास द्वारा की गई। वहीं इन चुनावों में अध्यक्ष पद पर एक बीजेपी समर्थित उम्मीदवार सीता देवी व दो कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार अंजू और रीता चुनावी मैदान में थी, जिसमें 25 मतों में से सीता देवी को 15, अंजू को 04 और रीता देवी को 06 मत पड़े जिसमें सीता देवी ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की। इसी तरह उपाध्यक्ष पद पर बीजेपी समर्थित उम्मीदवार आत्मदेव को 12 मत जबकि कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार मस्तराम को 13 मत पड़े और मस्तराम ने उपाध्यक्ष पद पर कब्जा किया। वहीं नवनिर्वाचित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का कहना है कि वह जनता के लिए काम करते हुए सरकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने व इलाके की समस्याओं को दूर करने का पूरा प्रयास करेंगे।