जनता का मुद्दों से ध्यान हटा रही बीजेपी : संजय दत्त

punjabkesari.in Tuesday, Oct 26, 2021 - 03:53 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप) : देश में केंद्र सरकार कोरोना वेक्सीनेशन के 100 करोड़ डोज पूरे होने पर जश्न तो मना रखी है। लेकिन पेट्रोल व डीजल की कीमतों में जो लगातार वृद्धि कर रही है। उस पर वह कुछ भी नहीं बोल पा रही है। जबकि फ्री में वेक्सीन उपलब्ध हर सरकार का दायित्व होता है। कुल्लू पहुंचे हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी संजय दत्त ने कहा कि केंद्र की सरकार जब से सत्ता में आई है। तो वह हर मुद्दे को बिना वजह जनता के बीच पेश कर रही है। जब भी जनता देश में किसी मुद्दे को लेकर गंभीर चर्चा करती है तो उस चर्चा से जनता का ध्यान कैसे हटाना है। वह काम मोदी सरकार भी इन दिनों कर रही है। संजय दत्त ने कहा कि जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें काफी कम है तो उसके बाद भी लगातार कुछ दिनों के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ाना बिल्कुल भी न्याय संगत नहीं है।

केंद्र की यूपीए सरकार के समय में भी अंतर्राष्ट्रीय बाजार पर तेल की कीमतें काफी ज्यादा थी। लेकिन जनता के हितों को देखते हुए कांग्रेस सरकार ने कभी भी पेट्रोल डीजल के दामों में अनावश्यक रूप से वृद्धि नहीं की थी। केंद्र की मोदी सरकार कह रही है कि जनता को फ्री वैक्सीनेशन के कारण आज देश में महंगाई बढ़ी है। लेकिन सरकार इस बात को भूल गई है कि जनता को फ्री में वैक्सीनेशन उपलब्ध करवाना सरकार का दायित्व है। चाहे इसके लिए सरकार को कितने ही पैसे खर्च क्यों न करने पड़े। संजय दत्त ने चीन के साथ व्यापार पर भी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि चीन देश की सीमा पर एयरवेज बना रहा है और आए दिन चीन की सेना के साथ झड़प होने के मामले भी सामने आते हैं। लेकिन उसके बाद भी आज अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में कोई कमी नहीं आई है। ऐसे में प्रधानमंत्री का आत्मनिर्भर भारत का नारा कहीं पर भी नजर नहीं आ रहा है और अंतरराष्ट्रीय व्यापार के माध्यम से भारत चीन को मजबूत बना रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News