भाजपा की लोकसभा चुनाव को लेकर बनी रणनीति, सत्ता-संगठन के नेता करेंगे अमल

Saturday, Jan 12, 2019 - 10:33 PM (IST)

शिमला: भाजपा के 2 दिन तक नई दिल्ली में चले राष्ट्रीय अधिवेशन में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, उनके मंत्रिमंडल सहयोगी, सांसद, विधायक एवं प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने शिरकत की। इस अधिवेशन में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनी, जिस पर सत्ता एवं संगठन के नेता अमल करेंगे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोशल मीडिया के माध्यम से अधिवेशन को लेकर अपने विचार सांझा किए। उन्होंने कहा कि अधिवेशन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का मार्गदर्शन मिला। यह मार्गदर्शन भाजपा नेताओं को आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी की जीत को सुनिश्चित करेगा। केंद्र में एक बार फिर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनेगी तथा प्रदेश में भी भाजपा सभी चारों सीटों पर जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं का उमड़ा हुजूम इस बात का प्रमाण है कि लोकसभा चुनाव में भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी और विरोधियों के अरमान धरे के धरे रह जाएंगे।

अधिवेशन में 100 से अधिक नेताओं ने लिया भाग

उल्लेखनीय है कि अधिवेशन में प्रदेश के 100 से अधिक नेताओं ने भाग लिया। राष्ट्रीय अधिवेशन के चलते प्रदेश सरकार की गतिविधियों पर भी विराम लगा रहा। गत शुक्रवार को भी वर्किंग-डे पर सचिवालय में नेताओं की गैर-मौजूदगी के चलते सन्नाटा छाया रहा। अब आगामी सोमवार से सचिवालय में नेताओं के आने से रौनक लौट आएगी। इसके बाद 16 जनवरी को राज्य योजना बोर्ड की बैठक होगी, जिसमें आगामी वार्षिक योजना आकार पर स्वीकृति की मोहर लगेगी।

Vijay