BJP के मंथन का दूसरा दिन, जानिए टिकटों के बंटवारे पर क्या हुई बात

Friday, Sep 08, 2017 - 11:13 AM (IST)

शिमला: बीजेपी कोर कमेटी की बैठक दूसरे दिन भी जारी है। पंचकूला में आरएसएस मुख्यालय पर चली इस बैठक में पार्टी के दिग्गज नेताओं ने टिकटों के बंटवारे पर भी चर्चा की। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में नेताओं ने इस बात पर चर्चा की कि टिकटों की घोषणा किस तरह चरणों में की जाएगी। इसके अलावा कोर कमेटी ने चुनाव में जनता के बीच ले जाए जाने वाले मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा की है। इसके अलावा चुनाव के लिए संगठन की तैयारियों को भी अंतिम रूप दिया गया। बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री दोपहर बाद पंचकूला से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे और वह बैठक के आखिरी सेशन में मौजूद नहीं रहेंगे।


कौन-कौन रहा मौजूद 
बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, विपक्ष के नेता प्रेम कुमार धूमल, सांसद शांता कुमार, बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती, हिमाचल प्रभारी मंगल पांडेय, चुनाव प्रभारी थावर चंद गहलोत, संगठन मंत्री पवन राणा, सांसद अनुराग ठाकुर, सांसद वीरेंद्र कश्यप, सांसद रामस्वरूप शर्मा, भाजपा विधायक जय राम ठाकुर, राजीव बिंदल और महामंत्री विपिन परमार हिस्सा ले रहे हैं।