उपचुनावों के लिए BJP-कांग्रेस ने कसी कमर, कहीं जनसभाएं तो कहीं डोर-टू-डोर किया प्रचार (Video)

Wednesday, Sep 18, 2019 - 03:16 PM (IST)

शिमला/सिरमौर (गोपाल/तिलक): हिमाचल में होने वाले उपचुनावों के लिए बीजेपी-कांग्रेस ने कमर कस ली है। प्रदेश में कहीं जनसभाएं तो कहीं डोर-टू-डोर प्रचार किया जा रहा है। हालांकि दोनों ही दलों ने अभी तक अपने प्रत्याशी मैदान में नहीं उतारे हैं मगर चुनाव प्रचार लगभग शुरू कर दिया है। कांग्रेस जहां घर-घर गांव-गांव जाकर प्रचार कर रही है। वहीं बैठकों का दौर भी जारी है। शिमला में कांग्रेस ने सभी मोर्चा विभागों को फिल्ड में उतारकर कांग्रेस को मजबूत करने के निर्देश जारी किए।

मंगलवार को हिमाचल कांग्रेस कमेटी की अल्पसंख्यक विभाग की प्रदेश स्तरीय बैठक शिमला के राजीव भवन में आयोजित की गई। वहीं सिरमौर में भी नरेंद्र बरागटा ने अपने संबोधन में कहा कि चुनाव प्रचार का श्री गणेश हो चुका है। उपरोक्त सभी नेताओं ने कायकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए आने वाले पच्छाद विधानसभा उपचुनाव के लिए एकजुटता से कार्य करने का आह्वान किया। उपरोक्त सभी नेताओं ने कार्यकर्ताओं को चुनावी टिप्स दिए तथा कहा कि उप चुनाव में कम से कम बीस हजार से पार्टी की जीत होनी चाहिए।

Ekta